चिड़ावा : पटवारियों ने राजस्थान पटवार संघ की चिड़ावा उपशाखा के बैनर तले राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेजकर पटवारियों ने अपनी मांगे रखी हैं। मांगों को लेकर पटवारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं।
एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को दिए ज्ञापन में लिखा है कि राजस्व कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है, लेकिन हर बार अनदेखी की जा रही है। ये अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए जल्द से जल्द पटवारियों की वाजिब मांगों को पूरा किया जाए।
ज्ञापन में की गई है ये मांग
1. राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप एवं प्रिन्टर उपलब्ध करवाने की मांग
2. राजस्व सेवा परिषद के लम्बित मागों के क्रियान्वयन की मांग
3. विभागीय पदोन्नती समिति की बैठक समय पर आयोजित कर पदोन्नतियां समयबद्ध तरीके से किये जाने की मांग
4. एक अप्रैल 2023 की स्थिति में भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा जारी पटवारियों की वरिष्ठता सूची के निरस्ती की मांग
5. राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम 1958 के नियम 7 एवं अनुसूची 1 के बिन्दु संख्या 2 में संशोधन की मांग
6. पटवारियों के अभाव अभियोग के निस्तारण के सम्बन्ध में
7. फसल खरीफ की ऑनलाइन गिरदावरी की मांग
इन मांगों को लेकर समय समय पर ज्ञापन दिया गए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से राजस्थान पटवार संघ में असंतोष व्याप्त है। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बड़सरा के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन में उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र फोगाट, सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रवि कुमार, गोपाल, विनोद कुमार, रामस्वरूप सैनी, रघुवीर गुर्जर, योगेश कुमार, विजय सिंह, राहुल सिंह, अमन दीप, जियालाल, भागोती, तमन्ना, अंजू आदि मौजूद रहे।