[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बावरिया गैंग की दो शातिर महिला गिरफ्तार:मेले देखने महिला गले से तोड़ ली थी चेन, कई वारदात खुलने की संभावना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बावरिया गैंग की दो शातिर महिला गिरफ्तार:मेले देखने महिला गले से तोड़ ली थी चेन, कई वारदात खुलने की संभावना

बावरिया गैंग की दो शातिर महिला गिरफ्तार:मेले देखने महिला गले से तोड़ ली थी चेन, कई वारदात खुलने की संभावना

झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग के मामले में बावरिया गैंग की दो शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपिया ने 18 सिंतबर को बीबासर ग्राम में मेला देखने आई एक महिला के गले से सोने की चेन तोडकर फरार हो गई थी। थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने बताया कि 19 सितंबर को तोगड़ा खुर्द निवासी मोनिका पुत्री ओमप्रकाश ने अपने भाई राहुल के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 18 सितंबर को वह अपने परिवार सहित बीबासर मेले मे धोक लगाने गई थी।

बावरिया गैंग की दो शातिर महिला गिरफ्तार

मंदिर मे दर्शन करने के लिए लाईन मे लगी हुई थी। भीड काफी ज्यादा थी। इसी दौरान दो -तीन अजनबी महिलाए भी लाईन में लग गई। फिर उनमे से अचानक एक महिला ने मेरे गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि पीडित की रिपोर्ट पर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई शुरू की। आरोपियां को पकड़ने टीम गठित की। गांव के आस पड़ौस लोग से पूछताछ की गई।

मुखबिर की सूचना पर कृष्णा (40) पत्नी रघुवीर जाति बावरिया निवासी ढाणा, पचेरी कलां, झुंझुनूं और विमला पत्नी श्रवण उर्फ जाडा (55) जाति बावरिया निवासी पाटोदा, हरियाणा को दस्तयाब कर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात को अंजाम देने कबूल कर लिया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपिया बावरिया गैंग की शातिर चोर है। पूछताछ की जा रही है। आस- पास के क्षेत्र में भरने वाले स्थानीय मेलो में घटित कई चैन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Related Articles