जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : बबाई पुलिस थाने ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की है। गांजे के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से लगभग 942 ग्राम बरामद किया गया है।
पुलिस नाकाबंदी के दोरान दोपहर करीब 2 बजे के लगभग बबाई बाईपास, भार्गव श्मशान घाट के पास, कालोटा की तरफ से काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठे हुए आते दिखाई दिये। जिनको रोक कर तलाशी ली जिनके कब्जे से 942 ग्राम गांजा पाये जानें पर आरोपीगण सीताराम पुत्र बीरबल व रुडाराम पुत्र चंद्राराम को गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया और एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर, अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम में सरदारमल यादव थानाधिकारी, राकेश कुमार स्वामी, लक्ष्मीनारायण, मुकेश कुमार व चालक राजू सिंह रहे।