जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी ग्राम में पिछले दो दिन से शुरू हुए पशु मेले में पशुओं का आवागमन हुआ शुरू मेले में किसानों से संबंधित सामग्री की दुकानें लगना हुई शुरू काफी संख्या में किसान पशुपालक ग्रामीण जन मेले में आ रहे हैं तथा किसानों से संबंधित सामग्री औजार आदि खरीद रहे हैं विभिन्न स्थानों से लोगों का यहां आकर के दुकान लगाना और सामग्री बेचना हुआ शुरू मेला संचालक समिति की ओर से पशु मेले में अच्छी व्यवस्था की गई है व्यवस्था के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य पशु के लिए चारा पानी आदि की व्यवस्था भी अच्छी की गई है विभिन्न स्थानों से पशुपालक व किसान मेले में पधार रहे हैं तथा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम वह पशुओं की कला का प्रदर्शन भी पशुपालकों द्वारा किया जाता है 2 दिन से काफी लोगों का आगमन बढ़ा है गांव के नवयुवक किसान बूढ़े बुजुर्ग व सम्मानित लोग अपनी सेवाएं इस कार्य में दे रहे हैं धर्मशाला और बेरी के सम्मानित लोग भी इस मेले में अपना पूरा समय दे रहे हैं मेला आकर्षण अच्छा धीरे-धीरे शुरू हो रहा है मेला संचालित समिति के बजरंग सिंह चौहान बीरबल मुंड विजेंद्र काजला ने बताया आने वाले दो-तीन दिन में यहां काफी संख्या में पशु आ रहे हैं और आएंगे एवं आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है ऊंट दौड़ और घोड़ा दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगा।