[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान : Teacher Recruitment: शिक्षकों के 48 हजार पदों पर निकली भर्ती, परीक्षा फरवरी में होगी, पढ़ें डिटेल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

राजस्थान : Teacher Recruitment: शिक्षकों के 48 हजार पदों पर निकली भर्ती, परीक्षा फरवरी में होगी, पढ़ें डिटेल

RSMSSB Teacher Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर -1 और स्तर -2 भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

राजस्थान-RSMSSB Teacher Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से बड़े स्तर पर शिक्षक भर्ती शुरू की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर -1 और स्तर -2 भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 दिसंबर, 2022 से आवेदन कर सकेंगे। रीट (REET) क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2023 है।

RSMSSB Recruitment: फरवरी में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली है। भर्ती का लक्ष्य कुल 48000 रिक्तियों को भरना है। आवेदक जल्द ही उपलब्ध होने वाली विस्तृत अधिसूचना में पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
RSMSSB Recruitment: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
  1. सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने डिवाइस से sso.rajasthan.gov.in खोल लें।
  2. दूसरे, आपको प्राइमरी और अपर प्राइमरी रिक्रूटमेंट लिंक पर टैप करना होगा।
  3. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अब आपको पंजीकरण करना होगा।
  4. अन्यथा आप अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग करने के लिए लॉग इन पर क्लिक कर सकते हैं।
  5. अब नाम, पता और योग्यता आदि विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, प्रमाण-पत्र अपलोड करें और फिर विवरण सत्यापित करें।
  6. इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और फिर अपने नेट बैंकिंग या यूपीआई या किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की प्रति डाउनलोड एवं प्रिंट आउट कर लें।

Related Articles