राजस्थान : Teacher Recruitment: शिक्षकों के 48 हजार पदों पर निकली भर्ती, परीक्षा फरवरी में होगी, पढ़ें डिटेल
RSMSSB Teacher Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर -1 और स्तर -2 भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

राजस्थान-RSMSSB Teacher Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से बड़े स्तर पर शिक्षक भर्ती शुरू की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर -1 और स्तर -2 भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 दिसंबर, 2022 से आवेदन कर सकेंगे। रीट (REET) क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2023 है।