कबड्डी राज्य स्तर अंडर 19 बालक वर्ग प्रतियोगिता में सीकर व जयपुर का रहा दबदबा
कबड्डी राज्य स्तर अंडर 19 बालक वर्ग प्रतियोगिता में सीकर व जयपुर का रहा दबदबा
 
		  खेतड़ी नगर : राजोता की विवेकानंद पब्लिक स्कूल में चल रही राज्य स्तरीय सीबीएसई कलस्टर 14 अंडर 14,17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के दुसरे दिन गुरूवार को अंडर 19 बालक वर्ग मुकाबले में जयपुर व सीकर टीमों का दबदबा रहा। दुसरे दिन अंडर 19 बालक वर्ग के आठ मुकाबले, बालिका वर्ग का एक मुकाबला, अंडर 17 बालिका वर्ग व अंडर 14 बालक वर्ग में एक-एक बुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता आयोजक प्राचार्य अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सीबीएसई कलस्टर 14 के तहत अंडर 14, 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका वर्ग राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दुसरे में पहला मैच अंडर 19 बालक वर्ग में अल्फा स्कूल जयपुर व नरेंद्र अकेडमी सुल्ताना के बीच खेला गया जिसमें अल्फा स्कूल जयपुर ने आसानी से नरेंद्र अकेडमी सुल्ताना को 46-23 के अंतर से परास्त कर एक तरफा मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
इसी प्रकार केडी पब्लिक स्कूल जयपुर ने स्कोलर इंटरनेशनल स्कूल जयपुर को 29-24 से, प्रिंस अकेडमी सीकर ने महाराजा सवाई भवानी सिंह जयपुर को 57-22 से, फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल अजमेर ने जानकी देवी मंडेलिया स्कूल पिलानी को 32-24 से, गुरूकृपा पब्लिक स्कूल सीकर ने शाना स्कूल बीकानेर को 49-24 से, पैरामाउंट स्कूल जयपुर ने विवेकानंद मॉर्डन चाकसू को 45-26 से, प्रिंस उमावि सीकर ने दयानंद पैराडाइज आबूरोड़ को 31-3 से, भारतीय पब्लिक स्कूल सीकर ने आर्मि पब्लिक स्कूल बीकानेर को 48-18 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में पीवीएस जयपुर ने अल्फा स्कूल जयपुर को 32-22 के अंतर से हराया। अंडर 17 बालिका वर्ग में एम्बीशन पब्लिक स्कूल सुरतगढ ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर को 38-17 से, अंडर 14 बालक वर्ग में एम्बीशन पब्लिक स्कूल सुरतगढ ने एनबीएफ स्कूल जयपुर को 49-9 के भारी अंतर से परास्त किया। प्रतियोगिता का समापन 21 सितंबर को होगा।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1885943
 Total views : 1885943


