नीमकाथाना : पीएम आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नीमकाथाना जिले के 108 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके साथ वीसी के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम आवास योजना 2024-25 में आवासों की स्वीकृति के साथ सौर उर्जा प्लांट सहित करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
नीमकाथाना जिले में शांति पैराडाइज खेतडी मोड में मंगलवार को पीएम आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए नीमकाथाना जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 20 गृह प्रवेश व 17 नए आवासों की स्वीकृति पत्र जारी किए। सीएम भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए नीमकाथाना जिले में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 44 करोड़ 40 लाख के 5 सोलर प्लांट के शिलान्यास के साथ 3 पशुचिकित्सालयों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, सीएमएचओ विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय चेतानी, जलदाय विभाग के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया, सुचना एवं प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी मुकेश गाडोदिया व स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद बाजोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।