[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक

डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक करने के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को अपने दौरे में कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक रखी। बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उन्हें जिले की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि राइजिंग इंडिया सम्मिट के तहत होने वाले एमओयू के लिए 25 औद्योगिक समूहों से निवेश के संबंध में बातचीत जारी है।

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल के बैठक रखने के निर्देश दिए, ताकि डीएमएफटी फंड का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने काटली नदी के किनारे स्थित वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए डीएफओ बीएल नेहरा को तारबंदी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने इसके बाद बुहाना के कलवा में दिवंगत पूर्व मंत्री सुंदरलाल काका के निवास स्थान पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

Related Articles