चूरू : चूरू में यूथ फॉर स्वराज ने मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था, बारिश के पानी की निकासी और बेसहारा पशुओं की समस्याओं को लेकर नगर परिषद का घेराव किया। इसके अलावा अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल में भी प्रदर्शन किया। अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यूथ फॉर स्वराज के जिला संयोजक राजेश चैधरी ने बताया कि शहर में बारिश के बाद बरसाती पानी जगह-जगह एकत्रित हो रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था लचर है। इससे शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी एकत्रित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसाती पानी से मच्छर जनित रोग भी लगातार बढ़ रहे हैं।
संगठन के संयोजक योगेश कड़वासरा ने बताया कि शहर के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में भी प्रदर्शन किया गया। आई हॉस्पिटल में खून जांच की व्यवस्था करवाने, रोगी पंजीयन काउंटर बढ़ाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी एक महीने में अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो संगठन की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सुनील छीरंग, सुरेन्द्र, संदीप, नीतिश, योगेश, मनोज, धर्मेन्द्र, योगेश सैनी, पंकज सैनी, रतन सैनी, राहुल प्रजापति, राजूराम, अमरचंद, प्रवीण कस्वां, अमरचंद कड़वासरा और किशोर साहू मौजूद रहे।