खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन के सभागार भवन में सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय से केसीसी प्रोजेक्ट के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में तीन महीने तक चलाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) वनेन्दु भंडारी के सानिध्य में किया गया। उप महाप्रबंधक (सतर्कता) वनेन्दु भंडारी ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एचसीएल व केसीसी प्रोजेक्ट के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में तीन महीने का सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया जिसके तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य प्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) अभिषेक पारीक ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक खरीद जीईएम-और इसकी उन्नत कार्यप्रणाली पर विशेष जोर विषय पर प्रशिक्षण दिया। सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) यशोराज मीणा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर एके सरकार, महेंद्र शर्मा, विनायक साहू, रणजीतसिंह, सुनील कटेवा, मुकेश, अप्रीतम अंबाडे, निशांत वर्मा, गरूडा रामोजी, शशिकांत भारती, अनुप सिंह, गणपतसिंह, ऋचा भटनागर, इंद्रा कुमार, डा. रेनू खेदड़ा सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
4 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
5 hours ago