इस्लामपुर टीम ने 3 रनों से जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला, मंड्रेला की टीम को हराया
विजेता टीम को प्रदान किए 21 हजार रुपए ओर ट्रॉफी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : ग्राम पंचायत कार्यालय इस्लामपुर के सामने स्थित खेल मैदान में आठ दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरसिंह पुनियां थे। आयोजनकर्ता धर्मेंद्र बामिल व संयोजक शाहरुख मणीयार ने बताया कि आठ दिन चली प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार को मंड्रेला ओर इस्लामपुर टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामपुर टीम ने अश्विनी पारीक (56) व सल्लू कुरेशी (44) की मदद से निर्धारित 10 ओवर में कुल 122 रन बनाए वहीं मंड्रेला की टीम ने पिछा करते हुए एजाज (65) रन की मदद से 119 रन ही बना पाई। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में इस्लामपुर की टीम ने मंड्रेला की टीम को पछाड़ कर विजयश्री प्राप्त की। अतिथियों की ओर से विजेता टीम को 21 हजार रुपए ओर ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए ओर ट्रॉफी प्रदान की गई। जीत की खुशी में विजेता टीम ने देर रात तक डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विरेन्द्र पुनियां, नाशीर कुरैशी, बन्टी शर्मा, शेखर, अजरूदीन कुरैशी, जमील तंवर व शाबिर सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।