बसपा के जिलाध्यक्ष बने ओमप्रकाश मेघवाल:पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान, मेघवाल बोले- पार्टी को धरातल पर करेंगे मजबूत
बसपा के जिलाध्यक्ष बने ओमप्रकाश मेघवाल:पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान, मेघवाल बोले- पार्टी को धरातल पर करेंगे मजबूत

सरदारशहर : सरदारशहर के गांव खेजड़ा के ओमप्रकाश मेघवाल को बसपा पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी जोन इंचार्ज अमरसिंह बंसीवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश पर ये नियुक्ति की है। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश मेघवाल का सम्मान किया।
जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि ने कहा कि अब चूरू जिले में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा ताकि आने वाले पंचायत चुनाव, जिला परिषद चुनाव समेत अन्य चुनावों में पार्टी के चेहरों को मैदान में उताकर क्षेत्र की समस्यों को प्राथमिकता के साथ उठा सके। इस मौके पर सत्यवीर राजगढ़,राजकुमार राजगढ़,जगदीश प्रसाद लूंछ,राधेश्याम,गोगासर एडवोकेट धर्मेंद्र रॉयल,धनपत मेघवाल,धनाराम शीला,नवरंग राम गोधा,भगवानराम,पनपालिया,ओमप्रकाश,शीला,काशीराम मेहरा,ओम प्रकाश भट्टवाला,जयपाल सालासर,रोहित नायक,राकेश जग्रवाल,ताराचंद मेघवाल ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।