जालोर : जालोर में सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार पर शहर के विभिन्न मार्गों से बारावफात का जुलूस निकाला जायेगा।
आयोजन समिति के द्वारा जुलूस की तैयारिया पूरी कर ली गई है। वहीं शहर की सभी मस्जिदें और मुस्लिम समाज के मोहल्लों को रंग-बिरगी रोशनी से सजाया गया है।
जुलूस कमेटी के अध्यक्ष शौकत खान लोहार ने बताया- दरगाह गैबन शाह गाजी से जुलूस सवेरे 11 बजे बड़ी शानो शौकत के साथ रवाना होगा। जो शहर के सदर बाजार, गणेश चौक, गांधी चौक, सूरजपोल, अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल, बागोड़ा रोड, पंचायत समिति होते हुए बड़ी पोल के अंदर व सुभाष मार्केट होते हुए जामा मस्जिद के वसी मैदान में पहुंचेगा। यहां जुलूस का समापन होगा।
इसके बाद दोपहर में शाही जामा मस्जिद में बाहर से आए मुकर्रिर व नातखवा अपनी तकरीर पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के द्वारा शहर की जामा मस्जिद, पिंजारो की मस्जिद, सिलावटो की मस्जिद, सैय्यदों की मस्जिद व हब्शीयों की मस्जिद सहित मुस्लिम मोहल्लों को रंग बिरगी रोशनी व झंडों से सजाया गया।