मुस्लिम समाज ने रामरेवाड़ियों और अखाड़ों का स्वागत किया
मुस्लिम समाज ने रामरेवाड़ियों और अखाड़ों का स्वागत किया

बांसवाड़ा : देव झूलनी ग्यारस पर पृथ्वीगज मस्जिद चौक पर सभी अखाड़ों का पंच सिलावटवाड़ी सदर हाजी नवाब खान, कमेटी सदस्य पार्षद जाहिद अहमद सिंधी ने अखाड़ों के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी स्वागत किया गया। शाही दरवाजा पर पंच सिंधीवाड़ा सदर ने भी स्वागत किया। इसमें सिंधी पंच सदर राजू खान, शाहिद नूर, टीनू खान, मलिक खान व समस्त मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। राम रेवाड़ियों व अखाड़ों का स्वागत कर मुस्लिम समाज ने भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है।