मां का मर्डर, बेटी को मरा समझकर खाई में फेंका:20 घंटे बाद बाहर निकलकर आई, बोली- पिता और रिश्तेदार ने मार डाला
मां का मर्डर, बेटी को मरा समझकर खाई में फेंका:20 घंटे बाद बाहर निकलकर आई, बोली- पिता और रिश्तेदार ने मार डाला

करौली : करौली के करणपुर इलाके में एक महिला का नग्न हालत में शव मिला है। महिला की 9 साल की बेटी ने अपने पिता और रिश्तेदार पर मां की हत्या करने और खाई में फेंकने का आरोप लगाया है।
बच्ची ने बताया कि उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की और गला दबाया। इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर खाई में फेंक दिया था। वह जैसे-तैसे बाहर निकलकर आई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

कैलादेवी डीएसपी सीताराम ने बताया- बच्ची से जानकारी मिली है कि 13 सितंबबर की रात को उसके पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या की और शव को करणपुर की घाटी में खाई में फेंक दिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाया। इसके बाद उसे भी खाई में फेंक दिया।
डीएसपी ने बताया- करीब 20 घंटे बाद शनिवार शाम को जैसे-तैसे बच्ची खाई से बाहर निकलकर आई। घाटी के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बच्ची को परिजनों से बिछड़ा जानकर अपने पास रख लिया और पुलिस को बच्ची मिलने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची बहुत डरी सहमी हुई थी। बहुत पूछने पर उसने वारदात की जानकारी दी। बच्ची ने अपने माता-पिता और गांव का नाम बताया है।
रविवार को पुलिस टीम ने बच्ची की बताई जगह पर खाई से महिला का शव बरामद किया। महिला का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।
आरोपियों का पता लगाने के लिए 3 टीमें गठित की
डीएसपी सीताराम ने बताया- हत्यारों ने महिला की हत्या करने के लिए करणपुर डांग इलाके की घाटी का सुनसान इलाका चुना। आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। ये टीमें स्थानीय क्षेत्र में और बालिका के बताए अनुसार उसके निवास क्षेत्र वनगांव, दिल्ली में भी सुराग लगाएगी।
महिला के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। उसके अन्य परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिला मोबाइल अनुसंधान टीम के इंचार्ज राजवीर सिंह ने घाटी में ब्लड सैंपल सहित अन्य सबूत जुटाए हैं। डीएसपी ने बताया कि बच्ची फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में है।