सीएम बोले-15 हजार राजस्थानी युवाओं को जापान में मिलेगा रोजगार:प्रदेश में साउथ कोरिया कॉरिडोर बनाएंगे; सभी विदेशी भाषाएं सीखाने का कॉलेज खोलेंगे
सीएम बोले-15 हजार राजस्थानी युवाओं को जापान में मिलेगा रोजगार:प्रदेश में साउथ कोरिया कॉरिडोर बनाएंगे; सभी विदेशी भाषाएं सीखाने का कॉलेज खोलेंगे
जयपुर : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि जापानी कंपनी 5 साल में राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में रोजगार देगी। यही उनकी ट्रेनिंग होगी, यही उनकी भाषा में सीखने का काम किया जाएगा। यह तो केवल एक कंपनी ने वादा किया है, और भी कई कंपनियां रोजगार देंगी। हमने यह भी निर्णय लिया है कि हम राजस्थान में सभी देशों की भाषाओं के लिए एक कॉलेज भी खोलेंगे, जिससे देशभर से लोग आकर अलग-अलग फॉरेन लैंग्वेज सीख सकेंगे।
सीएम ने कहा- हम अन्य देशों में गए हैं तो वहां की भाषाएं अलग हैं, भाषाएं अलग होने के कारण कई बातें समझ में नहीं आना एक दिक्कत है। हम राजस्थान में सभी विदेशी भाषाएं सीखाने का कॉलेज खोलेंगे। सीएम शनिवार को बीजेपी दफ्तर में स्वागत समारोह में बोल रहे थे।
हर बार अकाल पड़ता था, इस बार बांध फुल हो गए सीएम ने कहा- मुझे लगता है राजस्थान की जनता का मन और भाव ईश्वर से जुड़ गया है। हर बार अकाल पड़ता था, इस बार राजस्थान में बारिश हुई है, उसमें आप देख सकते हैं, बांध फुल हो गए हैं। मैं जापान में था, सिंचाई विभाग के सचिव से पूछा कि राजस्थान में बांधों की स्थिति क्या है?
उन्होंने कहा की लगभग 90% बांध फुल हो गए हैं, कुछ में से पानी छोड़ा जा रहा है और 10% रहने वाले हैं, वह भी जब तक आप आओगे तब तक फुल हो जाएंगे। यह बात उन्होंने जब कहीं तो मेरे पास कई लोग बैठे थे, मैंने उनसे कहा आप मिठाई खाएं, ईश्वर की कृपा हुई और राजस्थान के सारे बांध भर गए हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- जब मन में जज्बा होता है और करने की इच्छा होती है तो ईश्वर भी साथ देता है। मैं जब दक्षिण कोरिया में सबसे पहले पहुंचा तो वहां हमारे एंबेसडर (राजदूत) अमित कुमार मिले। मैंने उनसे वहीं चर्चा शुरू की, लोगों ने कहा कि पहले चाय-पानी तो पीजिए, निवेश की चर्चा बाद में कीजिए, लेकिन मेरे मन में जो था, उसको मैं रोक नहीं पा रहा था।
मैंने उनसे कहा आप बताइए हम क्या कर सकते हैं? हमारे यहां कोरिया से निवेश कैसे आ सकता है? राजदूत के साथ वहां के प्रमुख उद्योगपति और लोग भी थे। जिस मनोभाव से हम गए थे, दक्षिण कोरिया के लोगों ने और उद्योगपतियों ने वहां की कंपनियों ने विश्वास दिलाया है कि वे निवेश करेंगे। सबसे बड़ी बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सारे देश भरोसा करते हैं।
जापानी जोन की तर्ज पर साउथ कोरिया कॉरिडोर बनेगा सीएम ने कहा- राजस्थान और साउथ कोरिया के संबंध और बेहतर होंगे, इन्वेस्टमेंट आएगा। नीमराना में जिस तरह जापानी कॉरिडोर बनाया है, इस तरह दक्षिण कोरिया कॉरिडोर बनाकर साझेदारी करते हुए काम आगे बढ़ाएंगे। कोरिया में मार्बल और ग्रेनाइट नहीं है। हमने कहा है राजस्थान में आइए, जितना आपको चाहिए उतना हम आपको ग्रेनाइट-मार्बल देंगे। हमने उनको यह भी कहा आप वहां भी उद्योग लगाइए और यहां एक्सपोर्ट कीजिए।
दिल्ली में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा रोड शो सीएम ने कहा- राजस्थान में भरपूर निवेश की संभावना है। इन संभावनाओं को देखते हुए निवेशक आएंगे। दिल्ली में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दूसरा बड़ा रोड शो करना चाह रहे हैं। इसमें कई देशों के राजदूत आएंगे, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुख के साथ निवेश आकर्षित करने के लिए नई नीतियां जारी की जाएंगी। बड़ी कंपनियों के निवेश प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कई लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर भी उसमें हस्ताक्षर होंगे। हमें पूरा विश्वास है हम जल्द ही राजस्थान के अंदर कई बड़े एमओयू करने वाले हैं।
इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई नेता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।