[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल झूलनी एकादशी पर मंदिरों से निकली शोभायात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

जल झूलनी एकादशी पर मंदिरों से निकली शोभायात्रा

जल झूलनी एकादशी पर मंदिरों से निकली शोभायात्रा

बबाई : जल झूलनी एकादशी के पावन अवसर पर आज गुसाईं जी के मंदिर से शोभायात्रा पुजारी नंद लाल शर्मा अगुवाई में मंदिर परिसर से शुरु हुई जिसके चौपड़ बाजार में पहुंचने पर मन्दिर नृसिंहजी की पालकी के पुजारी कैलाश शर्मा ने आदर सत्कार किया और दोनों पालकी साथ साथ चलकर चौधरी परिवार द्वारा निर्मित मंदिर सीताराम जी पहुंचे जहां पर पुजारी मनोज जोशी यह इनकी आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात यह पालकी मंदिर सेठ वाले बालाजी मंदिर पर पहुंची जहां पर पुजारी ओम प्रकाश तिवारी ने स्वागत किया आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात यह शोभा यात्रा ऐतिहासिक गढ़ के सामने इंतजार कर रही मंदिर गढ़ की पालकी के पुजारी वेद प्रकाश तिवारी ने इनका स्वागत किया। इसके पश्चात यह तीनों पालकी पूर घोड़ा जोहड़ स्थित राजा बख्तावर सिंह द्वारा निर्मित बडा मंदिर के लिए रवाना हुई । पालकी के यहां पहुंचने पर मूर्तियों के पोतडे जोहड़ में धोए। इसके पश्चात मंदिर के संत ने इन तीनों मंदिर से आई पालकी की आरती उतारी और चरणामृत का प्रसाद दीया।

इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक कल्याण सिंह शेखावत, हरि सिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद तिवारी, मुरारीलाल मावंडिया, नंदलाल पटवारी, रमेश जोशी, प्रदीप सुरोलिया, नौरंग लाल सैनी, सुबोध तिवारी, हरिराम मावंडीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक शोभा यात्रा के साथ शंख, घंटी बजाते चल रहे थे। शोभा यात्रा मैं महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, युवाओं में जहां पालकी के नीचे से निकलने की होड़ मची हुई थी। नवजात शिशु की माता भी पालकी के नीचे से निकली तथा उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। गांव में यह पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है।

Related Articles