विश्व की तीसरी बड़ी भाषा है हिन्दी- प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा
विश्व की तीसरी बड़ी भाषा है हिन्दी- प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा

चूरू : हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा “ हिन्दी की वर्तमान दशा, दिशा और चुनौतियाँ “ विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है, और सम्पूर्ण विश्व में समान रूप से समादृत है। कबीर, रहीम, तुलसी और मीरा आमजन का कंठहार है। आज बदली हुई वैश्विक परिस्थितियों में हिन्दी का प्रसार व प्रयोग और व्यापक हुआ है। बाज़ार, सिनेमा और मीडिया ने हिन्दी के प्रयोग और समझ को आमजन के लिए ज़रूरी बना दिया है।
हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष संतोष बलाई ने बताया कि इस व्याख्यानमाला में विद्यार्थियों के साथ विषय विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो डॉ अरविंद शर्मा ने हिन्दी के प्रचार- प्रसार के लिए विश्व साहित्य को हिन्दी में अनूदित करने की बात कही ताकि हिन्दी का और विकास हो व हिंदी अधिक समृद्ध हो।
उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो जावेद खान ने कहा कि हिन्दी व उर्दू सगी बहनें है । ‘एक भाषा की लिखावट’ किताब का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाषाओं के आठ समूहों में से ही हिन्दी व उर्दू निकली हैं । उन्होंने कहा कि भाषा में जितना लचीलापन होगा उतना ही उसका विकास होगा।भाषा कि ये विशेषता ही उसे खूबसूरत व खुशहाल बनाती है।
संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो डॉ. मूलचंद ने हिन्दी की संवैधानिक स्थिति को रेखांकित करते हुए भाषा की शुद्धता व उच्चारण की श्रेष्ठता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी आमजन की भाषा है और आमजन की भाषा कभी मरती नहीं है ।
इस अवसर पर कुलदीप गुर्जर, निकिता शर्मा, वर्षा गुर्जर, संजना कानखेडिया, यशवेन्द्र सोनी, प्रीतेश, कुलदीप, आदित्य, निशा सिंह, तनुजा, कनिका भाटी सहित विद्यार्थियों ने कविताओं व अपने संवेदनशील विचारों से समा बांधा। संचालन उम्मेद गोठवाल ने किया व प्रो डॉ सरोज हारित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रो ट्विंकल शर्मा, रूपा शेखावत, शालिनी हेमकार, बिपिन मंडार, अंजु ओझा, उर्मिला फगेड़िया, सुचित्रा मांझू, पूजा प्रजापत, डॉ वीना ढेनवाल, डॉ हेमंत मंगल, डॉ बी एल मेहरा, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ सुमेर सिंह , विनोद कुमार, डॉ सुनील मील, विनीत ढाका, मधुसूदन प्रधान, हरीश शर्मा, अजय तंवर, अशोक पूनिया आदि उपस्थित थे ।