उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक रामेश्वर लाल सैनी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई
पूर्व विधायक की बेटी मीनू सैनी ने गायत्री गौशाला उदयपुरवाटी में गायों के लिए सवामणी की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल सैनी की दशमी पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि पर गायत्री गौशाला शाकंभरी रोड स्थित गायों के लिए स्वामणी प्रसाद गायों को खिलाया गया। रामेश्वर लाल सैनी सुपरमार्केट में श्रद्धांजलि सभा में उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। सैनी एक बहुत ही बड़े दबंग विधायक थे किसी भी समस्या से घबराते नहीं थे किसी भी वर्ग के व्यक्ति के सामने कोई समस्या आती थी तो सबसे पहले उनके पास ही समाधान के लिए आते थे कभी पीछे नहीं हटे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी पुत्री मीनू सैनी, मंगल चंद सैनी पूर्व तहसीलदार, राकेश जमालपुरिया पार्षद, एडवोकेट केशव देव सैनी, पार्षद श्यामाराम, मोहन धर्मावाला, केदार सैनी, गोदाराम कार्तिकेय सैनी, बीएल सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दयाल, मिस्त्री विजय कुमार, श्रीराम, सुनील योगेंद्र नांगल, पीसी कटारिया, मूलचंद, अंकित, योगेश, पवन सीकर, फूलचंद, मुकेश आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी।