बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई के दुर्गा माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को कुमावत समाज विकास संस्था की बैठक का आयोजन किया गया। समाज के कैलाशचंद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर समाज को शिक्षित करने का आह्नान करते हुए समाज में दहेज प्रथा व मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रोफेसर बेगराज कुमावत को कोषाध्यक्ष, प्रेम कुमार आईटी सेल प्रभारी, एडवोकेट सुशील कुमार, शेर सिंह, मनोज कुमावत, सुनीता वर्मा, रेणू प्रजापत को विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कुमार ने कहा कि किसी भी समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है।
युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। आज के समय में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं जो समाज के लिए बहुत ही गलत है। ऐसे में युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए।
बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने पर जोर दिया। आने वाले समय में संगठित रहकर कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा उसका परिणाम भी बेहतर होगा।
इस दौरान शादी, दशोठन व अन्य कार्यक्रमों में शराब व डीजे पर रोक लगाने तथा मृत्यु भोज बंद कर बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस मौके पर रतनलाल, बालूराम, महेंद्र कुमावत, सुरेश कुमार, शिंभूदयाल, रघुवीर सिंह, प्रेम कुमार, दौलतराम, बेगराज, हरचंद, अजीत सिंह सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।