चूरू : महिला थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक महीने से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। 15 वर्षीय नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। एसआईयूसीएडब्लयू के एएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत कार्रवाई हुई। महिला थाने में छह अगस्त को नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप (31) पुत्र महताब कालबेलिया निवासी शंकरपुरा कोयल, बारां हाल नया गांव, बूंदी को गिरफ्तार किया। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ करतार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार तीन दिन तक बारां, झालावाड़ व बूंदी में आरोपी की तलाश में जुटी रही।
इसके बाद टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर करीब 700 किमी पीछा कर आरोपी को सोजत सिटी (पाली) से दस्तयाब किया। छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि उसने इसके लिए एनसीसी ऑफिस में कमांडिंग ऑफिसर से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी सूबेदार और उसका सहयोगी शारीरिक संबंध के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।