[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बलाल में जिला स्तरीय 68वीं कबड्डी प्रतियोगिता:19 आयु वर्ग में लूणासर व 17 आयु वर्ग में सातड़ा टीम ने मारी बाजी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

बलाल में जिला स्तरीय 68वीं कबड्डी प्रतियोगिता:19 आयु वर्ग में लूणासर व 17 आयु वर्ग में सातड़ा टीम ने मारी बाजी

बलाल में जिला स्तरीय 68वीं कबड्डी प्रतियोगिता:19 आयु वर्ग में लूणासर व 17 आयु वर्ग में सातड़ा टीम ने मारी बाजी

सरदारशहर : सरदारशहर के उपखंड क्षेत्र में चल रही 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी, जूडो और हैंडबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की कुल 215 टीमों ने विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। गुरुवार को बलाल के राउमावि में 17 और 19 वर्षीय छात्राओं के कबड्डी मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला।

प्रधानाचार्य रामकुमार खीचड़ ने बताया कि 17 वर्षीय स्पर्धा में जसयंगसर ने ढाढ़र को, ढाणी पांचेरा ने खिलेरिया को, सातड़ा ने बलाल को और लूणासर ने क्रैम्ब्रीज सरदारशहर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के पहले मैच में सातड़ा ने ढाणी पांचेरा को हराया, जबकि दूसरे मैच में जयसंगसर ने लूणासर को मात दी। फाइनल में जयसंगसर और सातड़ा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सातड़ा की टीम विजेता रही।

19 वर्षीय कबड्डी मुकाबले में लूणासर ने प्रथम, फोगा ने द्वितीय और पाटमदेसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर सरदारशहर नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रो. एच.आर. ईशरान, शिक्षक नेता भवरलाल गुर्जर, भागीरथ सारण, उपजिला शिक्षा अधिकारी रामूराम बुंदेला, और समाजसेवी साजिद खान ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को और भामाशाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी राधेश्याम पूनिया ने किया।

Related Articles