[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर चोरी की, बाइक भी ले भागा:खुद की मोटरसाइकिल बाहर छोड़ गया, पुलिस छानबीन में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

घर में घुसकर चोरी की, बाइक भी ले भागा:खुद की मोटरसाइकिल बाहर छोड़ गया, पुलिस छानबीन में जुटी

घर में घुसकर चोरी की, बाइक भी ले भागा:खुद की मोटरसाइकिल बाहर छोड़ गया, पुलिस छानबीन में जुटी

सीकर : सीकर के दादिया थाना इलाके में एक रात में दो अलग-अलग जगह चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने पहले तो घर में खड़ी एक बाइक चुराई और इसके बाद एक घर में घुसकर हजारों रुपए चुरा लिए। चोर अपनी बाइक छोड़कर चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रघुनाथगढ़ निवासी नेमीचंद ने पुलिस में रिपोर्ट देखकर बताया है कि रात को उनकी मोटरसाइकिल घर पर खड़ी थी। सुबह 5 बजे जब उठकर देखा तो उन्हें बाइक नही मिली। इसकी सूचना उन्होंने रघुनाथगढ़ चौकी में दी। संदीप देनवाल के घर भी चोरी हुई। चोर उनकी संदीप की जेब से 40,130 रुपए चुराकर ले गया। चोर मोटरसाइकिल नेमीचंद के घर के बाहर छोड़कर चला गया। जो आरजे 37 नंबर से रजिस्टर्ड है। पुलिस उस बाइक को अपने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles