भाजपा ने किया श्रद्धा केंद्रों पर महंत व पुजारियों का सम्मान
भाजपा ने किया श्रद्धा केंद्रों पर महंत व पुजारियों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए नवाचार कर श्रद्धा केंद्र सम्मान अभियान के अंतर्गत सभी मंदिरों और मठों के महंत व पुजारियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर एक किट के माध्यम से अंगवस्त्र, शाल, श्रीफल, हनुमांनचालिसा आदि भेंट कर सम्मान स्वरूप पार्टी पदाधिकारियों के माध्यम से भिजवाया है। सोमवार को ज़िला मुख्यालय पर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा एव प्रवासी प्रभारी राजेश गुर्जर की अगुवाई में झुंझुनूं के मंदिरों व मठों के पुजारियों को सॉल,पार्टी दुपट्टा ओढ़ाकर व हनुमान चालीसा की पुस्तक के साथ श्रीफल आदि भेट कर सम्मानित किया गया।
इस क्रम में इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर के महंत चन्द्र प्रकाश शुक्ला, बिहारी जी मंदिर के महंत रविदास महाराज व पंकज पांडेय का, मठ का शिवालय मंदिर महंत जगदीस गुसाई, गोपीनाथ मंदिर में महंत राहुल शर्मा सहित अनेक मंदिरों के पुजारियों का भाजपा का श्रद्धा किट भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि भजनलाल शर्मा की यह पहल कार्यकर्ताओं को पुरातन संस्कृति व धार्मिक भावनाओं से जोड़ने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस अनूठी पहल से भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मठों व मंदिरों के महंत व पुजारियों के आशीर्वाद के साथ संबल भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विस्तारक ओमप्रकाश शर्मा, जिला संयोजक आईटी सौरभ सोनी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर महमिया, वरिष्ठ पार्षद विजय कुमार सैनी, कपिल सोनी, सुरेंद्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।