छबड़ा : उम्मीद फाउन्डेशन छबड़ा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उम्मीद कोचिंग इंस्टीट्यूट पर प्रोफेसर रहीम खान का पीएचडी थीसिस सबमिट करने पर सम्मानित किया गया। उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य अफजल खान ने बताया कि प्रोफेसर रहीम खान जो की छबड़ा के छात्र रहे है जिन्होंने अभी राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता विषय में अपनी पीएचडी थीसिस सबमिट की है। जिनका छबड़ा आने पर उम्मीद फाउन्डेशन के सदस्यों ने उम्मीद कोचिंग इंस्टीट्यूट पर उनको माला और साफा पहनाकर सम्मान किया एवं बसपा जिला अध्यक्ष रईस अहमद प्रगति द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर उम्मीद कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्र, छात्राओ के लिए एक मोटिवेशन लेक्चर का भी आयोजन किया गया। प्रोफेसर रहीम खान ने सभी छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करते हुए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों से कहा कि अपनी सफलता से अपने परिवार, समाज और छबड़ा का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें। इस प्रोग्राम में उम्मीद फाउन्डेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन, कोषाध्यक्ष सय्यद खिज़र अली, सचिव शफीक खान क्रिकेटर, रईस अहमद प्रगति (बसपा जिला अध्यक्ष), राशीद खान कैपिटल, नजाकत खान, अफजल खान, नाजिम खान, छन्नू भाई मिस्त्री, आबिद खान, युनुस खान आदि उपस्थित रहे।