पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागे बदमाश:रातभर पहाड़ियों में चलाया सर्च, कंजर्वेशन क्षेत्र से स्कार्पियो बरामद
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागे बदमाश:रातभर पहाड़ियों में चलाया सर्च, कंजर्वेशन क्षेत्र से स्कार्पियो बरामद

खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार को नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद पुलिस ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन क्षेत्र से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उदयपुरवाटी क्षेत्र से बाइक पर जा रहे युवक का स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाश अपहरण कर ले गए हैं। इसके बाद पूरे जिले में
खेतड़ी में नाकाबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागे बदमाशों का पुलिस रातभर तलाश करती रही, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस दौरान पुलिस ने खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन क्षेत्र से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को बरामद कर लिया।

थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के अनुसार, सोमवार दोपहर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उदयपुरवाटी क्षेत्र से बाइक पर जा रहे युवक का स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाश अपहरण कर ले गए हैं। इसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। बबाई पुलिस को बदमाशों की गाड़ी के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने पीछा किया, और पता चला कि बदमाश खेतड़ी की ओर से हरियाणा जा रहे थे। इस पर खेतड़ी पुलिस ने उप जिला अस्पताल के सामने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।
जब पुलिस ने तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए गाड़ी को घुमाकर भाग गया। इसके बाद खेतड़ी और बबाई पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, और बदमाश खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में घुस गए। उसरिया की ढाणी के पास गाड़ी का इंजन बंद हो गया, और बदमाशों ने गाड़ी वहीं छोड़ दी और पहाड़ियों में भाग गए।
पुलिस ने पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर थाने लाया है।
बदमाशों ने उदयपुरवाटी क्षेत्र के ककराना निवासी मनोज गुर्जर का अपहरण किया था। मनोज के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और पुलिस के पीछा करने के डर से बदमाशों ने उसे बबाई थाना क्षेत्र के कालोटा के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बदमाश किसी अन्य व्यक्ति का अपहरण करने आए थे, लेकिन गलती से मनोज को उठा ले गए। थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।