[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल पर फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड:दोनों को नंगे पैर बाजार में घुमाया, हरियाणा से किया था गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होटल पर फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड:दोनों को नंगे पैर बाजार में घुमाया, हरियाणा से किया था गिरफ्तार

होटल पर फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड:दोनों को नंगे पैर बाजार में घुमाया, हरियाणा से किया था गिरफ्तार

चूरू : चूरू की कोतवाली पुलिस ने होटल सनसिटी पर फायरिंग करने वाले शूटर और उसके सहयोगी को शहर के सिटी पोस्ट ऑफिस से गढ़ तक नंगे पैर पैदल घुमाया। इस दौरान दोनों आरोपी नीची नजर किए लंगड़ाते हुए चल रहे थे। जिन्हें मुख्य बाजार में लोग रुक-रुक कर देख रहे थे। दोनों आरोपी प्रीतम उर्फ काला और दिनेश सुनार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि आमजन को भयमुक्त करने के लिए अपराधियों को पैदल बाजार में घुमाया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि घटना के बारे में समय रहते पुलिस को बताना चाहिए। होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले को लेकर उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की रात को बाइक पर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में हरियाणा के भिवानी निवासी मुख्य आरोपी प्रीतम उर्फ काला और दिनेश सोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस वारदात से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रीतम उर्फ काला के साथी शूटर योगेश की तलाश की जा रही है। सीआई ने बताया कि सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना निवासी महेन्द्र सहारण के इशारे पर रंगदारी के लिए फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

Related Articles