गुढ़ा क्षेत्र में अपहरण की सूचना पर नाकाबंदी कर रही खेतड़ी पुलिस की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस कर रही है तलाश
गुढ़ा क्षेत्र में अपहरण की सूचना पर नाकाबंदी कर रही खेतड़ी पुलिस की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस कर रही है तलाश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के उप जिला अस्पताल के सामने नाकाबंदी कर रही पुलिस की गाड़ी को बदमाश टक्कर मारकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। दो थानों की पुलिस खेतड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुढ़ा थाना क्षेत्र से एक महिला का अपहरण होने की वारदात हुई है तथा बदमाश काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में खेतड़ी क्षेत्र की ओर आ रहे है। जिस को लेकर खेतड़ी पुलिस की ओर से उप जिला अस्पताल के सामने खेतड़ी -जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर गाड़ी लगाकर नाकाबंदी की गई।
इस दौरान पपुरना की ओर से आ रही एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में सवार युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर करने का प्रयास किया, लेकिन फायरिंग नहीं कर पाए। इस दौरान स्कार्पियो ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से घुमाते हुए बाइक को टक्कर मारकर वापस पपुरना की ओर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि गाड़ी में तीन चार बदमाश सवार थे। उनकी गाड़ी के पिछे पुलिस लगी हुई थी, जिन्होंने खेतड़ी से होकर भागने का प्रयास किया तो नाकाबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद वापस ही भाग गए। जिसके बाद पुलिस भी आरोपियों के पिछे चली गई।
इस दौरान स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से एक बाइक व पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्कार्पियो सवार बदमाश खेतड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में चले गए, जिनकी दो थानों की पुलिस तलाश कर रही है। खेतड़ी का अधिकांश ईलाका हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, जिसके बाद बदमाश वारदात करने के बाद हरियाणा की ओर फरार हो जाते है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि अभी बदमाशों की तलाश की जा रही है। हिरासत में आने के बाद वारदात का पता लगाया जाएगा।