[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों का धरना जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों का धरना जारी

मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों का धरना जारी

सीकर : कैंटीन शिफ्टिंग के विरोध में धरना 17वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को पूर्व सैनिक प्रदेश कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर गोपीराम धरना स्थल पर पहुंचे। गोपीराम ने आर-पार की लड़ाई का आह्वान किया। वीर तेजाजी सेवा संस्थान सुतोद के महासचिव सांवरमल मुवाल और अन्य पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।

सीकर संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति सरंक्षक पूर्ण पूर्णमूल सुंडा धरना स्थल पहुंचे। अध्यक्ष मामराज भूरिया, सूबेदार झाबरमल सिहोट ने गांवों में सैनिकों से कैंटीन को यथावत रखने के लिए एकजुट किया। सोल्जर्स वेलफेयर कमेटी आफ इंडिया के पदाधिकारियों ने कहा कि आश्वासन दिए जाने के बाद भी पुरानी कैंटीन में लिकर काउंटर शुरू नहीं किया गया और सामान भी बहुत कम दिया जा रहा है। कैंटीन से गायब किए गए टीन शेड, कुर्सियां, कूलर, पंखे, एसी मामले की जांच रखी। धरना स्थल पर निरंजन सरावग, विक्रम शेखावत, जयपाल शेखावत, सार्जेंट गिरधारी सेवदा, सूबेदार भगवान सिंह काजला, हवलदार हरदेवराम आदि मौजूद रहे।

Related Articles