झुंझुनूं : खेत में कुएं के पास बनी पानी की होद में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा देर रात सदर थाना क्षेत्र के जीवा का बास गांव में हुआ।
झुंझुनूं सदर थाना के एएसआई आशुतोष ने बताया कि मृतक जयसिंह ढाका (56) पुत्र लालाराम ढाका शुक्रवार देर रात को अपने खेत में कुएं के पास बनी होद पर पानी पीने के लिए गया था। इस दौरान पैर फिसलने से होद में गिर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने के लिए निकले। काफी देर तलाश करने के बाद मृतक जयसिंह हौद में गिरा हुआ मिला। उसके बाद परिजन तुरन्त राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया था।
आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें को सौंप दिया है। ASI आशुतोष शर्मा का कहना है कि परिजनाें ने पैर फिसलकर गिरने की रिपोर्ट दी है। टीम जांच कर रही है। मृतक खेती बाड़ी का काम करता था।