सचिवालय में आईएएस रवि जैन ने संभाला महानिदेशक का पद:पर्यटन निदेशालय में आईएएस विजयपाल सिंह ने आयुक्त के तौर पर पद व कार्यभार ग्रहण किया
सचिवालय में आईएएस रवि जैन ने संभाला महानिदेशक का पद:पर्यटन निदेशालय में आईएएस विजयपाल सिंह ने आयुक्त के तौर पर पद व कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर : सचिवालय में आईएएस रवि जैन ने शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और जवाहर कला केंद्र के महानिदेशक का कार्यभार संभाला। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक पवन जैन, संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा, संयुक्त निदेशक पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच व उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर रवि जैन का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

वहीं पर्यटन निदेशालय में आईएएस अधिकारी विजयपाल सिंह ने पर्यटन विभाग में आयुक्त रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पर्यटन निदेशालय में निवर्तमान निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने वर्तमान आयुक्त सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी रवि जैन इससे पहले पंचायती राज विभाग में शासन सचिव और आयुक्त के रूप में पदस्थ थे। रवि जैन झुन्झुनू, भरतपुर, चित्तौडगढ व बाड़मेर जिलों की कमान बतौर कलैक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के रूप में संभाल चुके हैं। जबकि आईएएस अधिकारी विजयपाल सिंह पूर्व में आरटीडीसी के प्रबन्ध निदेशक भी रह चुके हैं।