सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 3 किशोरियों को बुलाया:मानव तस्कर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार, तीन बच्चियां मिलीं
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 3 किशोरियों को बुलाया:मानव तस्कर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार, तीन बच्चियां मिलीं

जयपुर : जयपुर पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। इनके बुलावे पर भोपाल जा रही तीन बच्चियों को भी दस्तयाब किया है। तीनों बच्चियों को अजमेर स्टेशन से आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है।
27 अगस्त को सदर थाने में दर्ज हुए प्रकरण का अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया। आरोपियों की पहचान यूपी के जालौन निवासी आलोक कुमार व एमपी के विदिशा निवासी चंचल सोनी उर्फ विनोद के रूप में हुई है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 25 सितंबर को हसनपुरा से तीन नाबालिग किशोरियां लापता हुई थीं। नाबालिग किशोरी जयपुर में घूमने के बहाने उन्हें बड़ी चौपड़ ले गई। बाद में तीनों को कैब करके अजमेर ले गई और मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए। उसने टिकट के लिए पैसे दिए और कहा कि भोपाल चली जाओ। आरपीएफ महिला पुलिसकर्मी पिंकी जाट और हंसा कुमार तीनों से बात की तो खुलासा हुआ।
होटलों में लड़कियों को सप्लाई करते थे आरोपी एसएचओ बलवीर कस्वां और एसआई अल्का गोदारा ने संदिग्ध किशोरी से पूछताछ की तो सामने आया कि आलोक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। उसने कहा कि आस-पास रहने वाली बच्चियों को यहां भेज दे पैसे मिलेंगे। उसके बाद टीम भोपाल (मप्र) पहुंची और आलोक को पकड़कर ले लाई। पूछताछ में चंचल सोनी का नाम सामने आया, जो विदिशा सहित अन्य शहरों की होटलों में लड़कियां सप्लाई करता है। ऐसे में उसने आलोक से लड़कियां मंगवाने की डिमांड की। इस दौरान चंचल से आलोक की जमानत करवाने के लिए जयपुर आ गया। सूचना पर उसे भी पकड़ लिया गया।