फाइटर प्लेन तेजस ने हवा में दिखाए करतब:अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के एयरक्राफ्ट भी गरजे; राइफल के साथ म्यूजिक परफॉर्मेंस देगी एयर वॉरियर ड्रिल टीम
फाइटर प्लेन तेजस ने हवा में दिखाए करतब:अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के एयरक्राफ्ट भी गरजे; राइफल के साथ म्यूजिक परफॉर्मेंस देगी एयर वॉरियर ड्रिल टीम
जोधपुर : भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास ‘तरंग-शक्ति’ जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर चल रहा है। एक्सरसाइज के 8वें दिन शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। आसमान में छाए काले बादल के कारण रिहर्सल अपने शेड्यूल टाइम से आधा घंटा देरी से शुरू हुई।
मौसम साफ होने पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस के एयरक्राफ्ट के साथ ही भारत के तेजस, सुखोई-30 और जगुआर ने उड़ान भरी। जोधपुर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने विमानों को अपने मोबाइल में कैद किया। सूर्यकिरण के हॉक्स विमान भी उड़ने थे, लेकिन बादलों के कारण उड़ान नहीं हुई। 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है। इस दिन वायुसेना की इवेंट टीम एयर वॉरियर ड्रिल टीम हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक पर परफॉर्मेंस देगी।
भारतीय हेलिकॉप्टर प्रचंड और ध्रुव भी आए नजर एक्सरसाइज में शुक्रवार को फुल डे रिहर्सल के दौरान अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस के एयरक्राफ्ट के साथ ही भारत के तेजस, सुखोई-30 और जगुआर ने उड़ान भरी। विदेशी विमानों को देखकर लोग काफी रोमांचित हुए। इसके अलावा स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड और ध्रुव ने कलाबाजी दिखाई। वहीं लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने भी हवा में रोटेट होकर अलग-अलग फॉर्मेशन में कलाबाजियां दिखाकर रोमांचित किया। तेजस करीब 10 मिनट तक आसमान में रहा।
आंधे घंटे देरी से शुरू हुई रिहर्सल फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने आज एयरफोर्स के अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के अलावा स्कूली बच्चे भी मौजूद पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए एयरफोर्स स्टेशन की ओर से 1 हजार पास बांटे गए थे, लेकिन इससे भी ज्यादा लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। आसमान में बादल छाए रहने से रिहर्सल करीब आधे घंटे देरी से शुरू हुई।
सूर्यकिरण के हॉक्स विमान नहीं उड़े एक्सरसाइज में सूर्यकिरण के हॉक्स विमानों को भी शामिल होना था, लेकिन मौसम साफ नहीं होने से ऐसा नहीं हुआ। आसमान में छाए काले बादलों के कारण सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान नहीं भरी। मौसम साफ होने पर सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान भरी और आसमान में तिरंगा बनाया। तब तक रिहर्सल पूरी हो चुकी थी। रिहर्सल के बाद रूटीन प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान भरी थी।
एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बनाया वीडियो जोधपुर डोमेस्टिक एयरपोर्ट डिफेंस एयरबेस का ही हिस्सा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने लड़ाकू विमानों के करतब का नजारा देखा। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के लाल रंग के हॉक्स विमानों ने उड़ान भरी और धुएं से तिरंगा बनाया तो हर कोई रोमांचित हो उठा और यात्रियों ने इसके फोटो-वीडियो लिए।
तरंग-शक्ति 2024 का दूसरा फेज तरंग-शक्ति 2024 का ये दूसरा फेज है। इससे पहले 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में इसका पहला फेज पूरा हुआ था। इसमें 30 देशों के वायुसेना के जवान शामिल हुए थे। जोधपुर में हो रही इस एक्सरसाइज के दूसरे चरण में भारत, अमेरिका, ग्रीस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका की वायुसेना के जवान एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड एक्सरसाइज कर रहे हैं।
अमेरिकी एयरफोर्स चीफ उड़ाएंगे तेजस 12 सितंबर को 12 देशों के एयर चीफ जोधपुर आएंगे। पहली बार जोधपुर के आसमान में दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी एयरफोर्स चीफ जनरल डेविड डब्ल्यू एल्विन तेजस उड़ाएंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल स्टीफन चैपल, जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ जनरल हिरोआकी उच्कुरा, यूएई डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इस्सा अल मजरूई और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी एक-दूसरे देश के लड़ाकू विमान उड़ाएंगे।