[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री सूर्य योजना के पंजीयन का शिविर 11 सितंबर को खेतड़ी टाउन में 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

प्रधानमंत्री सूर्य योजना के पंजीयन का शिविर 11 सितंबर को खेतड़ी टाउन में 

प्रधानमंत्री सूर्य योजना के पंजीयन का शिविर 11 सितंबर को खेतड़ी टाउन में 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : राजस्थान राज्य अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय खेतड़ी टाउन में बुधवार 11 सितम्बर को प्रातः 11:00 से 3:00 PM बजे तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड व माह जुलाई/अगस्त का विद्युत् बिल साथ लेकर आयें। शिविर में पहले आओ पहले पाओ के तहत आवेदन कर योजना का लाभ उठायें । प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सरकार द्वारा 1 KW के सोलर कनेक्शन पर 30,000 रुपये सब्सिडी और 300 यूनिट (प्रति दो माह) बिजली फ्री मिलेगी व 2 KW के सोलर कनेक्शन पर 60,000 रुपये सब्सिडी और 600 यूनिट (प्रति दो माह) बिजली फ्री मिलेगी व 3 KW के सोलर कनेक्शन पर 78,000 रुपये और 900 यूनिट (प्रति दो माह) बिजली फ्री मिलेगी। योजना में डिमाण्ड राशि एक मुश्त जमा नहीं करवाने की स्थिति में सभी सरकारी बैंकों से 20% के डाउन पेमेंट पर अधिकतम 120 माह की आसान किस्तों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। खेतड़ी टाउन के सहायक अभियंता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि यह योजना सभी के लिए श्रेष्ठ योजना है इसमें अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में सौर ऊर्जा का कनेक्शन लेना चाहिए ताकि आप बिजली कटौती कि परेशानी से निजात पा सके अतः सभी विद्युत् उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर योजना का लाभ उठायें।

Related Articles