शिक्षक दिवस पर शिक्षक ने की भूमि दान
शिक्षक दिवस पर शिक्षक ने की भूमि दान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत ग्राम पंचायत माण्डासी के गांव घोड़ीवारा कलां में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव गांव के पटवारी व सरपंच के पास सरकार ने आदेश दिया। दोनों ने गांव घोड़ीवारा कलां के ग्रामीण जनों से मीटिंग कर पानी की टंकी बनाने के लिए जगह उपलब्ध की बात की पर कोई भामाशाह तैयार नहीं हुआ। अंत में नवलगढ़ निवासी घोड़ीवारा कलां प्रवासी सुरेन्द्र खयालिया के सामने बात आई तो उसने फोन पर अपने बड़े ताऊजी के लड़के सुमेर सिंह ख्यालिया पुत्र जैसाराम ख्यालिया वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीडा व उनके बड़े भाई रमेश ख्यालिया को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 40/40 वर्ग मीटर जमीन दान करने के लिए कही तो दोनों बड़े भाई ज़मीन दान करने के लिए तैयार हो गये। इसके साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दोनों भाइयों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ीवारा कलां को मुख्यमंत्री विधालय कोश में भी 5100 रुपए जमा किए। जमीन का दान पत्र नवलगढ़ तहसील तहसीलदार साहब के समक्ष उपस्थित हो कर किया गया। इस अवसर पर मुनेश मिल रायल स्पोर्ट्स नवलगढ़ भी उपस्थित थे।