जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी : मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्य कर्मों का महाआरती के साथ शुभारंभ हुआ। पुजारी राजेंद्र स्वामी एव मंदिर कमेटी अध्यक्ष राम नारायण ढाका ने बताया कि हनुमान मंदिर में प्रातः महा आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया प्रथम दिन नरदेव बेनीवाल एवं पार्टी पलवल हरियाणा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें नरदेव बेनीवाल एवं पार्टी द्वारा धर्म बगीची सूख गई पाप के पेड़ हरे होंगे संत पुरुषों को झूठ बताने वाले पापी चोर खरे होंगे,बलि ओर विद्यमान हुये मानोता जाटान में सहित अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर मंदिर में दर्शनों के लीये सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन होगा एवं 7 सितंबर शनिवार को महा आरती के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर सरपंच बहादुर मल मेघवाल, सूबेदार रूपचंद ढाका, रामनारायण ढाका, डीलर रविंद्र पायल, चंदगी राम ठेकेदार ,लक्ष्मण राम ढाका, इंद्राज योगी, गुरु दयाल सिंह ढाका,महावीर ढाका,सहीराम पायल, सूबेदार रामेश्वर ढाका, गुलजारी खान पीटीआई, गोकुलचंद मेघवाल, जय नारायण ढाका, सरदार राम ढाका ,दलित पायल, कैप्टन प्रताप शर्मा, हनुमान पायल ,रविन्द्र पायल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।