जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार प्रातः 9:00 बजे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल सचिव परमेश्वर लाल हलवाई, स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सहसचिव संजीव मोदी, अमित जगनानी व स्कूल के पूर्व छात्र विनोद तुलस्यान मुंबई ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आवक्ष के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्कूल सचिव ने विनोद तुलस्यान का माला पहनाकर स्वागत किया तथा साथ ही अपने उद्बोधन में सचिव महोदय ने बताया कि एक शिक्षक बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत कर एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करता है। एक छात्र को हमेशा अपने गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से सभी स्टाफ का सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न कविता पाठ, भाषण, नाटक, व डांस परफॉरमेंस से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कक्षा 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एक दिन के लिए विद्यालय का कार्यभार संभालते हुए जिम्मेदारियों को संभालने की प्रेरणा ली। विद्यालय प्रिंसिपल डाॅक्टर अजय कुमार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।