जन जागृति अभियान के तहत बांटे निःशुल्क हेलमेट, खुद की और दूसरों की जिंदगी बचाएं
सड़क हादसों में कमी लाने के लिय जागरूक बनने का दिया संदेश

झुंझुनूं : शहर की एक नंबर रोड़ पर साहवो वाले कुएं के पास गुरुवार को जन जागृति अभियान के तहत आठवां निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया झुंझुनूं नागरिक मंच एवं डब्ल्यू शॉप के संयुक्त तत्वावधान में डब्लू शर्मा के सौजन्य से स्वर्गीय सत्यनारायण शर्मा के स्मृति में 51 हेलमेट का वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि, भाजपा प्रदेश प्रमुख महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कटेवा, ट्रैफिक इंचार्ज हर फूल सिंह मीणा ने वहां से बिना हेलमेट गुजरने वाले मोटर साइकिल व स्कूटर चालकों को समझाइश करते हुए निशुल्क हेलमेट वितरित किए।
ट्रैफिकइंचार्ज हरफूल सिंह मीणा ने कहा कि किसी कारणवश कोई दुर्घटना हो जाती है तो पूरे परिवार को असहनीय पीड़ा को झेलना पड़ता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि नहीं फाइन से बचा जा सके। हेलमेट को बोझ न समझें, यह आपकी सुरक्षा के लिए है। इस तरह समझाइश करते हुए लोगों को जागरूक बनने का संदेश देकर अतिथियों ने सभी को गुलाब का फूल एवं एक हेलमेट दिया।
इस अवसर पर अक्षय शर्मा, आशीष शर्मा,राजकुमार मोरवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, नागरिक मंच उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया, गुलजारीलाल शर्मा, अनिल जांगिड़, सुरेंद्र शर्मा, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, ट्रैफिक व्यवस्था की कांस्टेबल किरण सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।