निकल पड़े गांव गांव नहर जन जागरण यात्रा में किसान
निकल पड़े गांव गांव नहर जन जागरण यात्रा में किसान

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले आज किसान सभा के प्रभुराम सैनी की अध्यक्षता में आज 248 वें दिन भी जारी रहा तथा साथ ही आज 5 सितम्बर को 12.15 बजे नहर सत्याग्रह जन जाग्रति पदयात्रा शुरू हुई जिसका नेतृत्व किसान सभा के जिला महामंत्री मदनसिंह यादव ने किया। तथा इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर मोहनलाल शर्मा सरपंच अडूका ने रवाना किया। मुख्य उद्देश्य नहर के लिए गांव गांव लोगों में गहन जाग्रति लाना है ज्ञात रहे कि यह यात्रा में नहर के लिए 2 अक्टूबर को धरना स्थल लालचौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला,सीकर सांसद कामरेड अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां, व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आयेंगे। जो नहर सत्याग्रह आन्दोलन को मजबूती व गति प्रदान करेंगे।
इस पदयात्रा में नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणियां, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, यात्रा संयोजक रणधीर सिंह ओला, ताराचंद तानाण, सुनील सोमरा, रामचन्द्र कुलहरी, मनफूल सिंह, सतपाल चाहर, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, बनवारीलाल, जयसिंह, महिला विंग कमांडर सुनिता व अनेक गणमान्य ग्रामीण शामिल रहे ।