राजकीय महाविद्यालय बुहाना में शिक्षक दिवस का किया आयोजन
बुहाना : राजकीय महाविद्यालय बुहाना में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. किशोर कुमार रहे। व अध्यक्षता कमल कुमार ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व सरस्वती मां के चित्र के समक्ष ददीप प्रवजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय सहायक आचार्य डॉक्टर अनिल मावर, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर संतोष शर्मा ,डॉक्टर सपना चौहान, डॉक्टर विनोद सहित समस्त स्टाफ गण व विद्यार्थी मौजूद रहे।