एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया:सुजानगढ़ में लगा रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट
सुजानगढ़ : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ का बुधवार को सुजानगढ़ में कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया। इस दौरान जेठी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जाखड़ ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करके आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हितेश जाखड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जाखड़ के जन्मदिन पर केक काटकर 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतान पड़ रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुजानगढ़ और लाडनूं के कार्यकर्ता मौजूद रहे।