मोड़ पर ईंटों से भरा ट्रेलर पलटा:दुकान के बाहर खड़े 3 लोग बाल-बाल बचे, दूसरी ओर उछल कर बचाई जान
सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ कस्बे में बीती रात ईंटों से भरा ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस घटना में तीन लोग बाल-बाल बचे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। इसके बाद आज सुबह ट्रेलर को हटवाया गया।
घटना दांतारामगढ़ कस्बे में थाना बस स्टैंड पर मंगलवार रात्रि करीब 9 बाद बजे बाइपास जाने वाले मार्ग की है। जहां राजीव गांधी सर्किल से कुछ दूरी पर दांता की ओर से आ रहा ईंटों से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। रात होने की वजह से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई लेकिन वहां एक दुकान के बाहर खड़े तीन जनों ने ट्रेलर पलटते समय भागकर अपनी जान बचाई।
ट्रेलर पलटने पर दुकान के शटर का नुकसान हुआ है। रात में ट्रेलर पलटने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें घुमाव पर अचानक बेकाबू होकर ईंटों से भरा ट्रेलर पलटा दिखाई दे रहा है। दुकान के बाहर तीन लोग खड़े हैं वहीं जब ट्रेलर पलटता है तो अचानक ट्रेलर को देखकर तीनों लोग दूसरी ओर उछलकर अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि राजीव गांधी सर्किल पर घुमाव में वाहन पलटने की कई घटनाएं हो चुकी है और हर समय यहां पर बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है।