सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एलए दांता के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में पांच दिवसीय शिविर चल रहा है। स्थानीय संघ दांता का स्काउट व गाइड द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, टोली नायक व निपुण रोवर का शिविर दो सितम्बर को शुरू हुआ। समापन छह सितंबर को होगा।
प्रशिक्षण शिविर में 270 स्काउट व 22 गाइड शामिल हुए
इसमें 18 रोवर, 270 स्काउट व 22 गाइड, 15 स्टाफ सदस्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। शिविर संचालक रामलाल चौधरी ने बताया कि शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, पोशाक, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, आंदोलन का इतिहास, ध्वजों की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार, कंपास, पायनियरिंग, प्राथमिक सहायता, दिशा ज्ञान, बीपी सिक्स, कैंपक्राफ्ट, दक्षता बैज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर संचालन में प्रभु दयाल कुमावत, रुक्मणी कसाना, पूजा महावर, मोहनलाल सुखाड़िया, फूल मोहम्मद, नारायण सिंह, विनोद कुमार नरवर, हनुमान प्रसाद सिंघल, हेमराज कुमावत, भवानी शंकर, हुलास महला, राजेंद्र प्रसाद, मोहन सिंह महला, संजय कुमार रोहिल, पीतांबर लौरा, अंकित कुमावत प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर का शुभारंभ प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा ने झंडा रोहण के साथ किया। साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सदस्य सीखे गए प्रशिक्षण कार्य को जीवन में उतारें और अपने जीवन का सर्वांगीण विकास करें।