बडाऊ सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग:सरपंच बोले- डॉक्टर समय पर नहीं आते; धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी
बडाऊ सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग:सरपंच बोले- डॉक्टर समय पर नहीं आते; धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बडाऊ के सामुदायिक अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की गई है।
सरपंच जितेंद्र चांवरिया ने कहा कि सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं, जिसको लेकर बीसीएमओ व सीएमएचओ को भी अवगत करवाया गया था। इसके अलावा पांच दिन पहले हुई कलेक्टर की रात्रि चौपाल में भी समस्या को लेकर अवगत करवाया गया। इसके बावजूद भी समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने के कारण मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से सामुदायिक अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से क्रेसर लगाकर खनन किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित होना पड़ रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से क्षेत्र की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस व प्रशासन की ओर से ओवरलोड डंपरों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी व सड़क की समस्या के मुद्दे उठाए। बैठक के दौरान विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि आमजन की समस्यायों को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी मानते हुए प्रभावी कदम उठाने चाहिए तथा अवैध रूप से होने वाले कार्यों में की जाने वाली खानापूर्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रधान मनीष गुर्जर ने साधारण सभा की बैठक के दौरान आने वाली समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सविता शर्मा, लोयल सरपंच महेंद्र काजला, संदीप सिंह नंगली, राजेश जांगिड़ रसूलपुर, रघुवीर सिंह देवता, श्रवणदत्त नारनौलिया, विजय सिंह सेफरागुवार, रमेश सैनी नानुवाली बावड़ी, झंडू गुर्जर, प्रकाश अवाना सहित अधिकारी मौजूद थे।