लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की का किडनैप:6-7 बदमाश गाड़ी लेकर घर में घुसे, युवक के घरवालों से मारपीट कर भागे
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की का किडनैप:6-7 बदमाश गाड़ी लेकर घर में घुसे, युवक के घरवालों से मारपीट कर भागे

सीकर : लिव इन रिलेशन में रह रही लड़की के किडनैप का मामला सामने आया है। 6-7 बदमाश घर में घुसकर लड़की को गाड़ी में डालकर ले गए। घटना सीकर के सदर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़के के पिता ने बताया- उनके बेटे के साथ एक लड़की 9-10 महीने से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। मंगलवार शाम करीब 8 बजे वह, उनकी उसकी पत्नी व लड़की घर पर थे। इस दौरान 6-7 बदमाश सफेद कलर की गाड़ी लेकर घर में घुसे और लड़की को जबरदस्ती किडनैप कर ले गए।
लड़की को छुड़ाने की कोशिश की तो बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। बदमाश लड़की के साथ भी गाड़ी में मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सलीम खान कर रहे है।