नीमकाथाना : राष्ट्रीय नाई महासभा नीमकाथाना तहसील का शपथ ग्रहण समारोह स्टेशन के पास ओगड़दास की बगीची में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना के मुख्य अतिथि और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सरोज की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सरना ने महासभा के विगत वर्षों से किए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सेन समाज में शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। प्रदेश प्रधान महासचिव रोहिताश सैन ने संगठन का परिचय देते हुए समाज के विकास के लिए महासभा से जुड़ने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र सरोज ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में उसी समाज की पूछ होती है जो एकजुट होकर रहता है, इसलिए हम सबको एकता में रहने की आवश्यकता है।
भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजोर ने समाज को हर सम्भव सहयोग करने की बात भी कही। इससे पूर्व समारोह में आये सभी अतिथियों का तहसील अध्यक्ष विनोद सैन छावनी के नेतृत्व माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह में महासभा के जिलाध्यक्ष राजाराम सैन मऊ, जिला प्रधान महासचिव ललित सैन जोरावर नगर, नीमकाथाना क्षोरकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सेन, नगर पालिका पार्षद कृष्ण कुमार सेन, नानग राम सैन,सतीश सैन,मानसिंह सैन,विकास कुमार सैन , ताराचंद सेन मौजूद रहे। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना ने तहसील के सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह का संचालन महासभा के तहसील प्रधान महासचिव नेकीराम सैन ने किया।