किन्नर संत साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज आई चिड़ावा:स्वर्णकार समाज पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन, कहा- शादियों में फिजूलखर्ची बंद कर गोशाला में करें दान
किन्नर संत साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज आई चिड़ावा:स्वर्णकार समाज पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन, कहा- शादियों में फिजूलखर्ची बंद कर गोशाला में करें दान
चिड़ावा : भारत भ्रमण पर निकली उदयपुर की किन्नर संत साध्वी ईश्वरी नंद गिरी महाराज आज दोपहर तीन बजे चिड़ावा आई। उनका स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से अभिनंदन किया गया।
समाज अध्यक्ष राजेश भामा के संयोजन में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर, चुनरी ओढ़ाकर और माता की तस्वीर भेंट कर महाराज का अभिनंदन किया।
इस दौरान महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज को सही दिशा में चलना होगा। विवाह में फिजूल खर्ची और प्री वेडिंग का दिखावा बंद कर संस्कृति को बचाने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह की फिजूलखर्ची रोककर गोशालाओं में जाकर दान करें। जिससे पुण्य की प्राप्ति हो और जीवन सार्थक हो।
महाराज देश भ्रमण पर निकले हैं और वे 2025 में महाकुंभ में पहुंचेंगे। जहां पर किन्नर अखाड़े में उनको महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। इससे पहले वे देशभर में धर्म प्रचार प्रसार और देव दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश सोनी, पवन सोनी, कृष्णकांत सोनी, शंकर सोनी, दिलीप सोनी, महेश सोनी, श्यामसुंदर सोनी, रवि डावर, मुकेश रोडा, दीपक नारनौली, राकेश कड़ेल, सुभाष कड़ेल, प्रदीप रोडा, लीलाधर सोनी आदि मौजूद रहे।