कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य का विरोध:प्रदर्शन किया, कलेक्टर से मिले
कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य का विरोध:प्रदर्शन किया, कलेक्टर से मिले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शहर की काना पहाड़ी में खनन कार्य को बंद करवाने के मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन देकर खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की।
स्थानीय निवासी इम्तियाज तगाला ने बताया कि यह लीज बरसों से बंद है। कोर्ट ने ब्लास्टिंग पर रोक लगाई हुई है। ब्लास्टिंग से हुए गहरे गड्डों में डूबने के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कई बेजुबान जानवर मर चुके है। लेकिन अब लीजधारक फिर से यहां खनन का प्रयास कर रहे है।
पत्थरों को उठा कर ले जा है। ट्रक लगे हुए है, जो रात दिन पत्थर उठा रहे है। चारों तरफ तारबंदी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी के पास घनी आबादी है। खनन कार्य से कभी भी जनहानि हो सकती है। बता दें कि इससे पहले रविवार को लीज संचालकों की ओर से खनन क्षेत्र में कार्य शुरू किया गया था।
साफ सफाई व तारबंदी का कार्य शुरू होते ही लोग सड़कों पर उतर आए थे। धरने पर बैठ गए थे। इस कारण स्थानीय निवासियों व लीजधारकों में एक बार गहमागहमी हो गई थी।
इस दैरान पार्षद इलियास, जुबेर, उम्मेद अली, आजम राठौड़, सलीम, शफीक, तौफिक सैय्यद, मास्टर यूनुस भाटी, पूर्णमल, रशीद चिड़ावेवाला, असलम कुरैशी, मोहम्मद तौफिक, सदीक, फरमान, आरिफ, जाकिर समेत अनेक लोगों मौजूद रहे।