लड़ते लडते दुकान में घुसे सांड:सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, सुलताना कस्बे में आवारा पशु पशुओं का आंतक
लड़ते लडते दुकान में घुसे सांड:सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, सुलताना कस्बे में आवारा पशु पशुओं का आंतक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
सुलताना : झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में आवारा सांडो ने जमकर उत्पात मचाया। लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुस गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो सांड लड़ते हुए कपड़े दुकान में घुस गए।
अचानक घटना से पास की दुकान में बैठे ग्राहक भी दहशत में आए गए। इधर उधर भागने लगे। घटना सुल्ताना कस्बे के मुख्य बाजार की है। गनीमत ये रही कि जिस दुकान में आवारा सांड घुसे उस दौरान कोई मौजूद नहीं था।
अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दयानंद वर्मा ने बताया कि इन दिनों सुलताना कस्बे में आवारा पशुओं ने जमकर आतंक मचा रखा है। राहगीर व दुकानदार परेशान है। इनकी व्यवस्था के लिए अपने स्तर पर भी कोशिश कर चुके है।
पंचायत को भी अवगत कराया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है। उन्हांने बताया कि आसपास गांव के लोग आवारा पशुओं को कस्बे में छोड़ देते है, ये आवारा पशु बाजार में दिनभर उत्पात मचाते है। दुकानदार बहुत परेशान है, दहशत में है। प्रशासन से निवेदन है कि पुख्ता इंतजाम करे।
देखे विडियो