झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की दरगाह जियारत, बोले- सरकार कैसा काम कर रही है, देश देख रहा है
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को अजमेर में गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की और दुआएं मांगी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कैसा काम कर रही है यह देश देख रहा है और जवाब भी दे रहा है।
अजमेर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर पहुंचे जहां पर उन्होंने अजमेर मे स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की ओर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर दुआएं मांगी । उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। इससे पूर्व वह विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग होते हुए अजमेर के सर्किट हाउस पर पहुंचे। वहां उनका यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।